Joharcg.com बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने व जानकारी देने के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग का आयोजन किया था । इसमें पूरे राज्य से सभी जिलों के प्रतिनिधि एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ क्रिकेट के वरिष्ठ सदस्य विजय शाह ने मीटिंग में महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी और विस्तार से सभी चीजों को बताया । संस्थापक अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने क्रिकेट को बेहतर करने के लिए सभी जिलों को और शानदार तरीके से सक्रिय होने की हिदायत दी। मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि मुस्ताक अली ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों से सजी मुंबई को हराया। इस पर सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बधाईयां दी।

कार्यक्रम के दौरान रामचन्द्र शर्मा सहित अनेक जिलो के प्रतिनिधियों ने जिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए स्टेट क्रिकेट संघ के प्रयास की सराहना करते हुए और बेहतर करने का अनुरोध किया। जिस पर बलदेव सिंह भाटिया, विजय शाह, वर्तमान सचिव सिद्धार्थ पाठक, संयुक्त सचिव जी.एस.मूर्ति, मीडिया प्रभारी राजेश दवे सहित सभी ने जिले के क्रिकेट को बढ़ाने के लिए भरपूर सहायता देने का आश्वासन दिया।

स्टेट क्रिकेट बोर्ड का प्रयास अतुलनीय : रामचन्द्र

रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के वरिष्ठ सदस्यो द्वारा क्रिकेट को राज्य के सभी जिलो में बढ़ावा देने के लिए विशेष सहायता लगातार प्रदान की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्टेट क्रिकेट बोर्ड के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ और बेहतर कार्य करेगा। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ की तरफ से स्टेट क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद ज्ञापित किया ।