Joharcg.com राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी। उन्होंने सत्याग्रह और अहिंसा का उपयोग कर देश को आजादी दिलाई। उनके बताए हुए रास्तों का आज हमारा देश ही नहीं, पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है।
    राज्यपाल ने कहा है कि स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श तथा ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा हम सभी के लिये हमेशा प्रेरणास्पद रहेगा। महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री जी का सम्पूर्ण जीवन एवं उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए सदैव अनुकरणीय एवं मार्ग प्रदर्शक रहेंगे।

One reply on “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री के जन्मदिन पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने उन्हें नमन किया”