Volleyball player Kumari Harshita Sahu

कोविड से पिता की मौत के पश्चात आर्थिक संकट से जूझ रही राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल खिलाड़ी कुमारी हर्षिता साहू ने जब गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर आर्थिक सहायता की मांग की तो मंत्री श्री साहू ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। गृहमंत्री श्री साहू ने हर्षिता को अपने पैरों पर खड़ा होने और पसंद का स्वरोजगार अपनाने हेतु निर्णय लेने प्रेरित किया। उन्होंने हर्षिता को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए समाज के लोगों से अपील की कि वे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामूहिक रूप से जुड़कर एक फण्ड बनाए। कर्मा कोठी नाम का सुझाव देते हुए मंत्री श्री साहू ने कहा कि कर्मा कोठी के माध्यम से सहयोग राशि प्राप्त की जाए। बैंक में खाता खुलवाकर अति जरूरतमंद परिवारों का सहयोग किया जाए। मंत्री श्री साहू ने कर्मा कोठी बनने पर अपनी ओर से एक लाख की राशि सहयोग के रूप में जमा करने की घोषणा भी की।