Joharcg.com प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कुरूद के ग्राम चर्रा में तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें  जलजीवन मिशन के तहत 1.33 करोड़ रुपए की लागत से पानी टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन, 10.48 लाख रूपये की लागत से निर्मित मणिकंचन केंद्र और 3.00 लाख रुपए की लागत से तैयार सुलभ शौचालय का लोकार्पण शामिल हैं। ग्राम चर्रा के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री भेंड़िया ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार के सत्ता में आते ही किसानों का विकास हुआ। कर्ज से लदे किसानों को भूपेश बघेल सरकार ने मुक्ति दिलाई। बिजली बिल हाफ, समूह की महिलाओं की ऋण माफी सहित फसल चक्र परिवर्तन कर दलहन तिलहन, कोदो कुटकी के उत्पादन का रकबा बढ़ाने और जैविक खेती के लिए जोर दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी दो कदम आगे बढ़ते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिलों में खोले गए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव, गली और नगरों का आशातीत विकास हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। तदुपरांत जिले की प्रभारी मंत्री के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के तहत 05 पालको को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा मौजूद रहे। साथ ही छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, राज्य कृषि कल्याण परिषद की सदस्य श्रीमती शशि सिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चन्द्राकर, श्री गोविन्द साहू, श्रीमती सुमन साहू सहित कुरूद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री लेखराम साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, स्थानीय सरपंच, पंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।