swachata-mishan

  Joharcg.com नगर निगम के महापौर और कमिश्नर को 20 नवंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यह अवार्ड स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत जीएफसी स्टार रेटिंग और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत दिया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के 61 नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण और अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में अवार्ड वितरण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महापौर, नगरीय निकाय अध्यक्ष, कमिश्नर व सीएमओ को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। रायगढ़ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जीएफसी स्टार रेटिंग और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत 2 अवार्ड मिलेंगे। इसके लिए महापौर श्रीमती जानकी काटजू और तत्कालीन कमिश्नर आशुतोष पांडेय को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। कमिश्नर एस जयवर्धन कोरबा नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रायगढ़ नगर निगम ने एक लाख के ऊपर जनसंख्या वाले शहरों में 13 स्थान प्राप्त किया था। कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाने बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य किया है। उन्होंने सभी शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग देने और कचरा निष्पादन में सहयोग करने की अपील की हैं।

घरघोड़ा व किरोड़ीमल को मिलेगा अवार्ड

जिले के नगरीय निकाय अंतर्गत किरोड़ीमल नगर पंचायत और घरघोड़ा नगर पंचायत को भी जीएफसी स्टार रेटिंग के तहत अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित दोनों निकायों के अध्यक्ष व सीएमओ को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

सभी की मेहनत का परिणाम

निगम स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य संजय देवांगन और पीडब्ल्यूडी एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार ने कहा कि शहर सरकार शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने लगातार सकारात्मक कार्य कर रही है। वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों से अधिक से अधिक कार्य लिया जा सके, ऐसी योजना बनाई गई है। इसमें शहरवासियों का सहयोग सराहनीय है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम आने की पूरी उम्मीद है।