करली महादेव, समलूर – दंतेवाड़ा
Karali Mahadev samlur
करली महादेव मंदिर, दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक के समलूर में स्थित है। यह मंदिर 11वीं शताब्दी का है। केंद्रीय पुरातत्व विभाग ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित किया है।
इतिहास-
क्षेत्र के पुरातत्व के जानकार युवा ओम सोनी के मुताबिक छिंदक नागवंशी शासक सोमेश्वर देव का शासन काल (1069 से 1109) के दौरान इस मंदिर का निर्माण उनकी पत्नी महारानी सोमल महादेवी ने कराया था।
उत्कल शैली में निर्मित इस मंदिर की बनावट बारसूर के मामा-भांजा मंदिर और नारायणपाल के विष्णु मंदिर से मिलती-जुलती है।
नारायणपाल और मामा-भांजा मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर में भी गर्भगृह व अर्धमंडप है। इस मंदिर के शिवलिंग की खास बात यह है कि इसका शिवलिंग पश्चिम मुखी है, जबकि बस्तर में ज्यादातर शिवलिंग पूर्वाभिमुख है।
PHOTO GALLERY
Karali Mahadev Samlur