Janjgir Naila Railway Station

Janjgir Naila Railway Station जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन जांजगीर-चम्पा जिले, छत्तीसगढ़ में एक जिला मुख्यालय जांजगीर का रेलवे स्टेशन है। इसका कोड NIA है। यह जांजगीर नैला शहर में कार्य करता है। स्टेशन में चार प्लेटफार्म हैं। प्लेटफार्मों को अच्छी तरह से आश्रय नहीं दिया गया है। इसमें शेड वेटिंग रूम लाइट वाटर और सैनिटेशन सहित कई सुविधाओं का अभाव है।

यह स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन के टाटानगर-बिलासपुर खंड पर मुंबई, कोलकाता, पुणे, नागपुर, पुरी, विशाखापत्तनम टाटानगर रायपुर और अहमदाबाद के लिए दैनिक कनेक्शन के साथ है। जांजगीर कलेक्ट्रेट से स्टेशन 6 किमी दूर है।

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पहुंचना लोगों के लिए आसान नहीं है। कहने को तो यह सड़क टू लेन है, लेकिन एक लाइन पर हमेशा भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसी रोड में शहर का मुख्य बाजार संचालित हैं। इसके कारण सुबह से लोगों का दबाव सड़क पर होता है। साथ ही यह सड़क रेलवे स्टेशन पहुंचने वालों के लिए भी उपयोगी है, जिससे ट्रेनों के समय यहां अच्छा खासा ट्रैफिक का दबाव रहता है। दुकानों के सामने लोग अपनी वाहन खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो जाती है। इसके चलते क्षेत्र के लोग नैला रोड में व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।

जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन से निम्नलिखित ट्रेनें चलती हैं

  • अहमदाबाद- हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर
  • बिलासपुर गेवरा रोड पैसेंजर (अनारक्षित)
  • बिलासपुर गेवरा रोड मेमू
  • बिलासपुर झारसुगुड़ा पैसेंजर (अनारक्षित)
  • बिलासपुर रायगढ़ मेमू
  • बिलासपुर रायगढ़ मेमू
  • गोंदिया – झारसुगुडा पैसेंजर (अनारक्षित)
  • गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस
  • इतवारी-टाटानगर जंक्शन पैसेंजर
  • कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
  • कोरबा – रायपुर मेमू
  • कोरबा – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एसएफ एक्सप्रेस
  • कोरबा विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  • शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • वैनगंगा एसएफ एक्सप्रेस

PHOTO GALLERY