पीथमपुर (शिव मंदिर), जांजगीर-चांपा
pithampur shivmandir
pithampur shivmandir तहसील : जांजगीर
दूरी : 10 कि.मी. पूर्व की ओर
गवान शिव मंदिर हसदेव नदी के तट पर स्थित है जो कि कलेश्वरनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। महाशिवरात्रि एवं रंग पंचमी त्यौहार के समय 10 दिन का मेला आयोजित किया जाता है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर छत्तीसगढ़ है।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला है।
सड़क के द्वारा
जांजगीर से 10 कि.मी. पूर्व की ओर