रामचुआ कवर्धा
Ramchua Temple
Ramchua Temple रामचुआ कवर्धा से 8 कि.मी पश्चिम में जैतपुरी गांव के पास मैकाल पर्वत की तलहटी पर स्थित है। रामचुआ में भगवान शिव, राम-जानकी, हनुमान और लक्ष्मीनारायण जी के आठ मंदिर हैं। इसलिए इस जगह की धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को ध्यान में रखते हुये इसे पर्यटक गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके लिए यहाँ तालाब, मार्ग और अन्य सुविधाओं में किये रहे है |
Photo Gallery
Ramchua Temple Ramchua Temple