Ranidhara Waterfall

Ranidhara Waterfall कबीरधाम जिला मुख्यालय से जबलपुर मार्ग पर करीब 35 कि.मी. दूरी पर रानी दहरा नामक जलप्रपात भोरमदेव के अंतर्गत आता है। रानीदरहा जलप्रपात बोदला के पश्चिमी दिशा पर रानीदाधर गांव में स्थित है। यह कबीरधाम जिले का एक प्रसिद्ध जलप्रपात है। आसपास के मैकाल पर्वत श्रंखलाओं से निकलने वाला पानी एकत्र होकर प्रकृति के बीच एक विशाल व आश्चर्यजनक जलप्रपात बनाती है। रानीदरहा एक ऐसी जगह है जो असाधारण सुंदरता समेटे हुये है।

रियासतकाल में यह मनोरम स्थल राजपरिवार के लोगों का प्रमुख मनोरंजन स्थल हुआ करता था। रानीदहरा मैकल पर्वत के आगोस में स्थित है।  तीनों ओर पहाड़ों से घिरे इस स्थान पर करीब 90 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलप्रपात बर्बस ही लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करता है।  

Photo Gallery