0गुणवत्तापूर्ण सीसी रोड निर्माण के लिए कोर कटिंग सेम्पलिंग अनिवार्य
रायपुर – नगर निगम रायपुर के जोन 3 के लोककर्म विभाग ने निगम जोन 3 के तहत आने वाले क्षेत्र में एस्थेटिक कालेज अवंति विहार की सीसी रोड में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की चलित प्रयोगशाला मोबाईल वैन की टीम ने सीसी रोड कोर कटिंग कर सेंपल लिया। यह सेंपल राज्य लोकनिर्माण विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। कार्यवाही स्थल पर सीसी रोड कार्य से संबंधित निगम के अनुबंधित ठेकेदार एवं जोन 3 के लोककर्म विभाग के संबंधित अभियंता एवं निगम उपअभियंता रविप्रभात साहू सहित संबंधित निगम कर्मचारियों की उपस्थित थे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विगत दिनों इस आशय का आदेश नगर में गुणवत्ता पूर्ण सीसी रोड निर्माण सुनिश्चित करने जारी किया है कि सभी सीसी रोड में कोर कटिंग कर सेम्पलिंग करते हुए निर्माण सामग्रियों की राज्य के लोकनिर्माण विभाग की प्रयोगशाला में अनिवार्य रूप से जांच करवायी जायेगी। संबंधित सेम्पल फेल होने पर उक्त संबंधित सीसी रोड निर्माण कार्य की बिलिंग नहीं की जायेगी एवं दोबारा मार्ग को सुधार अनिवार्य रूप से करवाकर सुधारी गई सीसी रोड को सुधार के बाद पुनः सेम्पलिंग करके प्रयोगशाला में नमूने की जांच करने पर सेम्पल के प्रयोगषाला की जांच में ओके होने पर उक्त सीसी रोड की बिलिंग नियमानुसार प्रक्रिया के तहत की जायेगी।

sources