आयोग से अनुशंसा, आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने इसके लिए अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयेग को भेज दिया है।

इससे प्रदेश में उपचुनाव का आगाज बहुत ही जल्द होने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी के अनुसार आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को विधानसभा की अनुशंसाा भेज दी है। अब कभी भी भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है।
मरवाही विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्त करण करने की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। ्र्र्र्र्रविश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते आयोग की तैयारियां लंबित हो रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में उपचुनाव अपने निर्धारित समय में ही होगा। इस पर अंतिम फैसला भारत निर्वाचन आयोग करेगा।

sources