हेल्पलाइन कोविड 19 @ जिलेवार सहायता केंद्र, छत्तीसगढ़ शासन

प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस से संबंधित सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

रायपुर, 26 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड -19 की भयावह स्थिति के चलते मदद के लिए भटक रहे मरीज, परिजना और आम जनता के लिये सभी जिलों के  हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किया है। प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस से बचाव, देखभाल, इलाज, एंबुलेंस, शव और समन्वय प्रबंधन जैसे सभी मामलों पर शासन की तरफ से संबंधित जिले के सहायता कंट्रोल रूम में संपर्क कर छत्तीसगढ़ शासन से सहयोग और जानकारी ली जा सकती है। छत्तीसगढ़ शासन की कोविड 19  हेल्पलाइन- जिलेवार सहायता केंद्र के फोन नंबर की सूची सलंग्न है।

374 replies on “छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड 19 के संबंध में जिलेवार सहायता केंद्र का फोन नंबर जारी किया; कोरोना वायरस से बचाव, देखभाल, इलाज संबंधित सभी मामलों पर शासन की तरफ से करेंगे सहयोग”