रायपुर । नगर निगम की जलविभाग फिल्टर प्लांट की टीम ने आज रामनगर के पास गुढियारी की ओर जाने वाली पाईन लाइन को सुधारा। निगम के मुख्य अभियंता जल आरके चौबे ने आज जानकारी देते हुए कहा कि रामनगर रेल्वे क्रासिंग के समीप गुढियारी की ओर जाने वाली 500 एमएम व्यास वाली डीआई पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हिस्सो को सुधार कर पुनः जोडकर आज संध्या से तिलक नगर गुढियारी पानी टंकी से जलापूर्ति पुनः बहाल करवा दी है।

26 जून शुक्रवार की सुबह से तिलक नगर गुढियारी जलागार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ जलप्रदाय निरंतर नागरिको को सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्य अभियंता जल श्री चौबे ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार अमृत मिषन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने गुढियारी पहाडी चौक में पाईप लाईन में इंटर कनेक्शन कार्य करके रामनगर भारत माता चौक पानी टंकी से इंटर कनेक्शन करते हुए तिलक नगर गुढियारी पानी टंकी से संबंधित क्षेत्र के रहवासियों के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक पेयजल प्रबंधन व्यवस्था प्रदान कर दी है। इससे यदि भविष्य में कोई आकस्मिक घटना के कारण जलप्रदाय बाधित हुआ तो वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था के तहत नियमित रूप से तिलक नगर गुढियारी पानी टंकी क्षेत्र के संबंधित वार्डो के रहवासियों को पानी मिलेगा।

sources