रायपुर । बिलासपुर के कानन पेंडारी में जानवरों की मौत का सिलसिला चल ही रहा है। कानन पेंडारी में तेंदुए और लकड़बग्धे की मौत हो गई है। दोनों का उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ा है। हालांकि इस मामले में अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। कानन पेंडारी प्रबंधन के अनुसार 17 वर्षीय नर तेंदुए की मौत हुई है।

उस तेंदुए का नाम रवि था। यह प्राकृतिक मौत है। क्योंकि तेंदुए की औसत आयु ही इतनी होती है। तबियत बिगडऩे पर उसका इलाज किया जा रहा था, तभी मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह कटघोरा से एक लकड़बग्धे को लाया गया था। उसने भी दम तोड़ दिया है। दोनों ही मामले में अब तक किसी भी प्रकार का जवाब वन विभाग की तरफ से नहीं दिया गया है। इसकी पुष्टि सीसीएफ अनिल सोनी ने की है।

sources