धमतरी – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 से 30 सितंबर तक किया जाना है। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों को 22 से 30 सितंबर तक कन्टेनमेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस वजह से फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही बच्चों को यह दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित तिथि से मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा घर-घर जाकर हितग्राही बच्चों को अपने सामने दवाई खिलाई जाएगी। इस दौरान हितग्राही परिवार दवाई खिलाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे चम्मच, पानी और कप की व्यवस्था कर सहयोग करेंगे। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि वे अपने तथा अपने आसपास के एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवाई खिलाने में सहयोग एवं प्रेरित करने का प्रयास जरूर करें।