जगदलपुर- 09 छ.ग. (स्वॅं0) कम्पनी एनसीसी जगदलपुर के कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन, के निर्देशन में 16 जुलाई से 25 जुलाई 2020 तक इस कार्यालय के अधिनस्थ 03 महाविद्यालयों, 12 विद्यालयों में वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत् 371 पौधे रोपित किये गये। जिसमें 163 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया था। वृक्षारोपण में सम्मिलित एनसीसी अधिकारी ले.डी.पी. सिंह, चीफ आफिसर ए.के. बोस, फर्स्ट आफिसर राजेश पाण्डे, बी.एस. परिहार, कबिलास ठाकुर, तिरू कुमार दुर्गम, सेकेण्ड आफिसर राहुल सिंह ठाकुर, बी.पी. परेरा, आर.आर. पोटाई, थर्ड आफिसर कन्कलता नाग, एस.एन. झाड़ी, दिनेष बचवानी, केयर टेकर छबीलाल सिदार, योगेन्द्र कुमार, पवन देवॉंगन, सुबेदार जयकॉंत सोरेन तथा भारतीय थल सेना से संबंधित सभी पी.आई. स्टाफ सम्मिलित हुए थे09 छ.ग. (स्वॅं0) कम्पनी एनसीसी जगदलपुर के कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन, के निर्देशन में 16 जुलाई से 25 जुलाई 2020 तक इस कार्यालय के अधिनस्थ 03 महाविद्यालयों, 12 विद्यालयों में वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत् 371 पौधे रोपित किये गये। जिसमें 163 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया था। वृक्षारोपण में सम्मिलित एनसीसी अधिकारी ले.डी.पी. सिंह, चीफ आफिसर ए.के. बोस, फर्स्ट आफिसर राजेश पाण्डे, बी.एस. परिहार, कबिलास ठाकुर, तिरू कुमार दुर्गम, सेकेण्ड आफिसर राहुल सिंह ठाकुर, बी.पी. परेरा, आर.आर. पोटाई, थर्ड आफिसर कन्कलता नाग, एस.एन. झाड़ी, दिनेष बचवानी, केयर टेकर छबीलाल सिदार, योगेन्द्र कुमार, पवन देवॉंगन, सुबेदार जयकॉंत सोरेन तथा भारतीय थल सेना से संबंधित सभी पी.आई. स्टाफ सम्मिलित हुए थे।

5 replies on “09 छ0ग0 (स्वॅ.) कम्पनी एनसीसी जगदलपुर के द्वारा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2020 तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित”