रायपुर – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज सुबह दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए है। शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह साय टेकाम ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की है। इस बार भी बालिकाओं ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल में 73 फीसदी परिणाम रहा है। वहीं 76 प्रतिशत बालिकाओं ने बाजी मारी है। इसके अलावा 70 फीसदी बालकों का रिजल्ट रहा है। इसी तरह हायर सेण्डरी में 78 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालिकाओं का 82 प्रतिशत रहा है। वहीं बालकों का 74 प्रतिशत रहा है।

sources