Hospital

Joharcg.com मध्यप्रदेष के बालाघाट जिले से स्वास्थ्य विभाग का आइना और मानवता को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आर्थिक अभाव से जूझते एक बेटा अपनी मां को हथठेले पर लिटाकर अस्पतला ले जाने लगा। इसकी भनक न तो स्वास्थ्य विभाग को लगी और न ही प्रशासन को। स्थानीय पत्रकारों ने इसकी जानकारी जब एसडीएम को दी, तब प्रशासन होश में आया। आनन-फानन में एम्बुलेंस को भेजा गया। इसके बाद एम्बुलेंस की सहायत से बीमरा महिला को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज जारी है। मामला कटंगी के गोंडी मोहल्ले का है।

दरअसल गोंडी मोहल्ला कटंगी निवासी महेन्द्र गिरी मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से कमजोर है । युवक अपनी माँ मीनाबाई गिरी के साथ गंज चौक में रहता है। मंगलवा को अचानक मीनाबाई की तबीयत बिगड़ गई। बीमार मां को गाड़ी से अस्पताल ले जाने के लिए युवक के पास पैसे नहीं थे। युवक अपनी बीमार मां को हथठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाने लगा।

इस दौरान दौड़कर अपनी मां की जान बचाने के लिए अस्पताल की ओर जाते दिखा। हालांकि इस दौरान लोगों की असंवेदनशीलता का नजारा देखने मिला। उस युवक की मदद करने कोई भी सामने नहीं आया।

One reply on “MP में ‘ठेले’ पर स्वास्थ्य व्यवस्था गाड़ी से हॉस्पिटल जाने नहीं थे पैसे, बेटा हथठेले पर मां को लिटाकर ले जाने लगा अस्पताल”