छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती स्थित टुरी हटरी का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर लगभग 500 साल पुराना माना जाता है। रथ को खींचने का मौका मिले तो श्रद्धालु अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं और भीड़ के कारण मौका न मिले तो भी वे रथ की रस्सी को मात्र छूने का अवसर ढूंढ़ते रहते हैं और इसी प्रयास में रथ जहां-जहां से गुजरता है, वहां तक जाने से भी पीछे नहीं हटते। श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान के रथ को खींचने से उनके पाप व कष्ट दूर होते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

Photo Gallery