मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या देंगी आर्शीवाद

नारायणपुर – जिले की गरीब परिवार की 230 बेटियों की शादी आगामी मार्च माह के पहले रविवार पहली तारीख को एक मंडप के नीचे पूरी रस्म अदायगी के साथ पूरी होगी। कार्यक्रम एक मार्च को दोपहर 12 बजे क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में आयोजित है। इस शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या बेटियों को आर्शीवाद देने उपस्थित रहेंगी। उनके साथ जिला प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार भी आएंगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक श्री चंदन कश्यप शामिल होंगे ।

            गरीबी के चलते जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी बेटियों की शादी आर्थिक स्थित अच्छी न होनेेे के कारण कई मुश्किलों से होकर गुजरती है। गरीबी के कारण शादी जैसे बड़ें कामों में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना बनाई। साथ ही राज्य सरकार उनके विवाह भी करा रही है। योजना में पहले गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए कुल 15,000 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती थी। लेकिन अब योजना मे तहत मिलने वाली राशि 15 हजार से बढ़ा कर 25 हजार कर दी है। विभागीय अधिकारी श्री रविकांत धु्रर्वे ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए नियमानुसार पंजीयन की प्रक्रिया पहले पूरी कर ली गई थी। जिसमें 230 जोड़ों का इस योजनांन्तर्गत पात्रतानुसार पंजीयन हुआ ।