राजधानी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें दो लड़किया और एक मजदूर शामिल

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुरुवार को फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें देवपुरी निवासी एक निजी चैनल के पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई है। जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। इसी फैक्ट्री में पहले कोरोना से एक मजदूर की मौत हो चुकी है।
बता दें कि रायपुर में कोरोना के अब तक कुल 21 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 12 एक्टिव मरीज है। इस महामारी से 8 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का सबसे पहला केस राजधानी रायपुर में ही मिला था।

sources

Comments are closed.