निगरानी दल गांव में होंम आईसोलेशन में मरीजो की संख्याए दवाई वितरण प्रतिबंधों का अनुपालन

अम्बिकापुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी दल गठित करने के साथ ही पंचायतो का 53 क्लस्टर  और  एक-एक प्रभारी भी बनाए गए है। एक क्लस्टर में 4 से 10 ग्राम पंचायतो को शामिल किया गया है। क्लस्टर  प्रभारी  पंचायतो पर नजर रखेंगे और  निगरानी दल प्रभारी से प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी लेकर जनपद स्तर के कंट्रोल रूम को देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर और मैनपाट जनपद में 8-8, उदयपुर और सीतापुर जनपद में 7-7, लुण्ड्रा जनपद में 10, लखनपुर जनपद में 9 तथा  बतौली जनपद में 4 क्लस्टर बनाये गए है। निगरानी दल गांव में होंम आईसोलेशन  में मरीजो की संख्याए दवाई वितरण प्रतिबंधों का अनुपालन आदि की निगरानी कर प्रभारियों को सूचित करेंगे।

448 replies on “ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना निगरानी हेतु बनाये गए ग्राम पंचायतों का 53 क्लस्टर : क्लस्टर प्रभारी रखेंगे गॉंव की गतिविधियों पर पैनी नजर”