A self-help group is doing commendable work by protecting the environment by making cow dung products - Governor Ms. Uike
राज्यपाल को महिलाओं के समूह ने गोबर के दीये भेंट किए

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कांकेर जिले के गायत्री महिला स्वसहायता समूह तथा रानी दुर्गावती महिला स्वसहायता समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और राज्यपाल को गोबर के बनाए दीये भेंट स्वरूप दिए। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल के महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कार्य सराहनीय है। आप गोबर के उत्पाद बनाकर पर्यावरण का संरक्षण कर रही हैं। महिलाओं ने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा गत वर्ष भी गोबर के दीये बनाए गए थे, जिससे समूह को 30 से 35 हजार रूपए की आमदनी हुई थी। इस वर्ष भी गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं और समूह से जुड़े परिवारों द्वारा इन्हीं दीये का उपयोग किया जा रहा है।