रायपुर – (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की पहल पर दूसरे राज्य में फंसेे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। इसी कड़ी में एक एक ट्रेन पठानकोठ से चलकर बिलासपुर पहुंची थी। इसमें करीब 1200 श्रमिकों को लाया गया था। इसके अलावा इस ट्रेन में अन्य यात्री भी पहुंचे थे। वहीं आज मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब यह ट्रेन राजनांदगांव में रुकी। इसमें कऱीब 200 मजदूर आए हैं। इन्हें तुरंत ही कवारंटाइन सेंटर ले जाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि इनमें से 80 मज़दूर राजनांदगाँव जिले के हैं तो 108 मज़दूर कवर्धा जिले के हैं। राजनांदगांव के बाद यह ट्रेन रायपुर में रूकेगी, इसके बाद इसे बिलासपुर रवाना कर दिया जाएगा। जहां बाकी सभी मजदूर उतारे जाएंगे।

sources

172 replies on “मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची”