वन्यप्राणियों को नुकसान ना पहुंचाए

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लॉकडाउन के इस दौर में रहवासियों को कहीं कहीं वन्यप्राणियों की झलक देखने को मिल रही हैं। जिले के सिंघनपुरी गाँव के आसपास ग्रामीणों ने 7 हिरणों का एक दल देखने का दावा किया हैं। हिरणों का यह दल हाफ नदी के किनारे फुर्ती से चहलकदमी कर रहे है। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में हैं। 

यूँ तो बेमेतरा जिला वन्य क्षेत्र नहीं हैं, पर कवर्धा और मुंगेली जिले के कुछ इलाके सीमा से लगते हैं। इसके चलते पानी या चारे के तलाश में कई बार जंगली जानवर भटक कर नदी के किनारे किनारे इलाके में कई बार आ जाते हैं। बेमेतरा तहसीलदार ने आस-पास के गांव में मुनादी कराते हुए सुचना दी हैं कि कोई भी हिरणों को नुकसान ना पहुंचाए। खबर मिलने के बाद राजस्व अमला और वन विभाग अलर्ट पर हैं। बेमेतरा जिला में कोई भी जंगल और वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र नही है। बावजूद इसके कई बार जंगली जानवर क्षेत्र में देखे गए हैं।

sources