Capital's team made an airstrip to observe

रायपुर – नगर विमानन विभाग के सचिव श्री टामन सिंह सोनवानी ने आज टीम के साथ राज्य के कोरिया पहुंचकर जिले में हवाई पट्टी बनाने के लिए संभावित स्थलों का हवाई सर्वे किया। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तुत बजट में कोरिया जिले में हवाई पट्टी निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए. का बजट प्रावधान किया गया है। घरेलू  हवाई यातायात सेवा से जुड़ जाने से जिले एवं क्षेत्र का विकास होगा।
हवाई पट्टी के लिए स्थल सर्वे के दौरान कोरिया जिले के कलेक्टर श्री डोमन सिंह भी मौजूद थे । टीम द्वारा जिले के ग्राम सलका के मैको, परचा बस्ती, सरभोका तथा कुड़ेली आदि स्थानों का हवाई सर्वे किया गया। इसके पूर्व सचिव श्री सोनवानी ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित पुलिस लाईन के सभाकक्ष में कलेक्टर, एस.पी., एस.डी.एम., पी.डब्लू.डी., विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा की ।