सभी नागरिक पर्व काल के दौरान कोविड 19 के संक्रमण को कारगर तरीके से रोकने सभी नियमों का पालन करें – सभापति

रायपुर – नगर पालिक निगम,रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे ने समस्त नागरिकों को महिलाओं की आस्था, श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक महान सांस्कृतिक पर्व हरितालिका तीज एवं प्रथम पूज्यदेव श्री गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। सभापति श्री दुबे ने नागरिकों के जीवन में सुखसमृद्धि स्वास्थ्य शांति प्रदान करने की कामना श्री गणेश से पावन अवसर पर की है। सभापति श्री दुबे ने वर्तमान में जारी कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए समस्त राजधानीवासियों से पर्व काल के दौरान राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देंशों का पूर्ण व्यवहारिक पालन नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने हर हाल में सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। महापौर ने अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर साथ में सेनेटाईजर लेकर निकलने एवं सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत का हर समय पूर्ण पालन करके कोविड 19 के संक्रमण की रायपुर में प्रभावी रोकथाम करने के अभियान में सकारात्मक रूप से सहभागी बनने का आव्हान किया है।

सभापति श्री दुबे ने नागरिकों से हरितालिका तीज एवं श्री गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर नगर की सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु भागीदार बनने एवं नाली नाला सडक, तालाब में कचरा गंदगी पूजन सामग्रियां न डालने एवं निर्धारित स्थान मुक्कड व डस्टबीन में कचरा गंदगी डालकर सफाई व्यवस्था सुधारने सहयोग सकारात्मक तौर पर देने का आव्हान निगम प्रशासन की ओर से किया है । सभापति श्री दुबे ने सडक को क्षतिग्रस्त न करने सडक पंडाल आदि लगाने न खोदने एवं व्यवस्था सुचारू बनाने में निगम प्रशासन व राज्यशासन के साथ भागीदार बनने का आव्हान नागरिकों से किया है।