के लिए क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति –

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर शहर के होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र तिवारी को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर ) से संबद्ध क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (सीटीआरआइ) ने कोविड-19 के इलाज के लिए क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी है। वे छतीसगढ़ के पहले होम्योपैथी चिकित्सक है, जिन्हें यह मौका दिया गया है। 

डॉ. तिवारी अब एलोपैथी चिकित्सकों के साथ समन्वय बनाकर कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के उपचार और संदिग्धों के इस बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए होम्योपैथी की दवा का इस्तेमाल करेंगे। तीन महीने के बाद वे रिसर्च रिपोर्ट आइसीएमआर को प्रस्तुत करेंगे।


इस रिपोर्ट में कोविड-19 के पॉजिटिव और सामान्य लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए होम्योपैथी की दवा के इस्तेमाल से हुए फायदे का उल्लेख करेंगे। इससे होम्योपैथी को भी इस बीमारी के इलाज और बचाव के लिए प्रमाणिकता मिल सकेगी।


डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि होम्योपैथी दवा से कोविड-19 के इलाज के लिए क्लीनिकल ट्रायल के लिए देश भर में कुल छह होम्योपैथी चिकित्सक या संस्थान को ही अब तक यह अनुमति प्रदान की गई है। 

sources