CM Baghel inaugurated the beautification work of Maa Danteshwari pond in Dantewada
मुख्यमंत्री ने लिया फुगड़ी, भौंरा, बाटी, बिल्लस, पिट्ठुल जैसे पारम्परिक खेलों का आनन्द
विभिन्न परम्परिक खेलों में विजयी स्कूली छात्रों को किया सम्मानित
उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी जा रही छात्रा भी हुई सम्मानित
मुख्यमंत्री ने युवाओं को ’गढ़बो नवा दंतेवाड़ा’ के साथ ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का दिलाया संकल्प

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान आज माँ दंतेश्वरी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए इसका अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों को पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाम की तर्ज पर ‘गढ़बो नवा दंतेवाड़ा‘ और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने एवं उन्नत तथा समृद्ध राज्य बनाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प दिलाया। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि माँ दंतेश्वरी के नाम पर यह तालाब है और क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पर तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद यहां का मनोरम दृश्य मन को लुभा रहा है। यहाँ भौंरा, पिट्ठुल, फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों के लिए स्थान चयनित हैं, वाद्य यंत्रों के वादन के लिए भी स्थान सुरक्षित किये गए हैं। यहाँ की व्यवस्था में सभी उम्र के लोगों का ध्यान रखा गया है। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर फुगड़ी, भौंरा, बाटी, बिल्लस और पिट्ठुल जैसे पारम्परिक खेलों का आनन्द लिया। उन्होंने स्वयं भौंरा और पिट्ठुल पर भी हाथ आजमाया। इसके साथ ही कैनवास पर चित्रकार द्वारा उकेरे गए मोहक चित्र को पूर्ण कर दर्शकों को चकित कर दिया। वहीं सांसद श्री दीपक बैज और कोंडागाँव विधायक श्री मोहन मरकाम ने बांटी का खेल खेलकर आनंद लिया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दंतेवाड़ा जिले से मेडिकल कॉलेज में चयनित तीन छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक फीस का चेक प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इनकी पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने इसके अलावा जिले से उच्च शिक्षा के लिए म्यूनिख (जर्मनी) के लिए चयनित छात्रा अश्मेषा शर्मा और जेईई एडवांस से एमएनआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर के लिए चयनित अमन कुमार उरकुरे को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राजस्व और जिला प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी श्री सुन्दरराज पी., कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।