CM pays courtesy meeting with representatives of various community heads and organizations in Bijapur
कोरोना काल में मितानिनों का कार्य प्रशंसनीय: मुख्यमंत्री 

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बीजापुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान कल शाम स्थानीय सर्किट हाऊस में विभिन्न समाज एवं संगठन के लोगों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न समाज प्रमुखों एंव संगठन के प्रतिनिधियों ने बीजापुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया एवं जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया। सभी समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपने-अपने समाज के विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों के लिए विशेष समय निकालकर चर्चा किया जिससे लोगों में हर्ष का वातावरण बना। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी समाज से चर्चा कर उनकी मांगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। ज्यादातर समाज के लोग समाजिक भवन, बाउंड्रीवाल एव समाजिक भवन के लिए भूमि की मांग किये। जिस पर श्री बघेल ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए उचित स्थान पर भूमि आबंटन करने को कहा। 

मुख्यमंत्री से मिलने जिले के दूरस्थ क्षेत्र पामेड़ के ग्रामीणों, सर्व आदिवासी समाज, गोंड समाज, कंवर समाज हल्बा समाज, मुरिया समाज, तेलगा समाज, सतनामी समाज, अग्रवाल समाज, इसाई समाज, क्षत्रिय समाज, उरांव समाज, मरार समाज, ब्राहमण समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर अपनी समाज के विभिन्न मांग रखी, मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मदरसा के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा बीस लाख की स्वीकृृति प्रदान की गयी। अन्य संगठन में सरपंच संघ ने सुरक्षा बीमा हेतु आवेदन किया। जिस पर श्री बघेल ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इसके अलावा कर्मचारी संघों में मितानिनों ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने कोरोना काल में इनके सहयोग एंव सेवा भाव की प्रशंसा की, शिक्षक संघ, प्रधान पाठक, सचिव, संविदा कर्मचारी, नगर सैनिक जैसे विभिन्न कर्मचारी संघांे द्वारा मुख्यमंत्री से भेंटकर अपनी बात रखी। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, वाण्ज्यिकर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चन्दन कश्यप, स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, केसकाल विधायक श्री संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्ंाकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, बस्तर कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुुंदरराज, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री पोषण लाल चन्द्राकर एवं वनमण्डाधिकारी श्री अशोक पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।