Collector Dr. Bharatidasan inspected the smart city project

रायपुर – कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। राज्य स्थापना दिवस पर जन सुविधाओं की नई सौगात देने उन्होंने इन सभी परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को दिए हैं। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान नगर निगम कमिश्नर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार ने सभी प्रोजेक्ट की विस्तार से उन्हें जानकारी दी। महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस.के. सुंदरानी और सभी प्रोजेक्ट के प्रभारी भी साथ थे।

निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. भारतीदासन आज अन्तर्राज्यीय बस स्थानक, तेलीबांधा उद्यान, स्मार्ट सड़क निर्माण कार्य, कलेक्ट्रेट के समीप बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग और सिटी कोतवाली भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया। आईएसबीटी में वाहनों के आगमन एवं निर्गमन को निर्धारित करने के साथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ इसे रायपुर शहर की पहचान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन स्मार्ट सिटी कोतवाली के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे,इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव भी साथ थे।निरीक्षण के दौरान तेलीबांधा उद्यान का काम तेजी से पूरा करने और इसे एक खूबसूरत पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम ने उन्हें अवगत कराया कि कलेक्टर कार्यालय के समीप बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है, कार्य एजेंसी को उन्होंने निर्देशित किया है कि 25 अक्टूबर तक इसका काम पूरा करें। इस भवन को भी इस माह के अंत तक पूर्ण करने निर्देश उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए है।