रायपुर। छत्तीसगढ़ में विगत सफ्ताह भर से कोरोना पॉजिटिव  संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को फिर समाचार लिखे जाने तक 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। सबसे ज्यादा मुंगेली जिले से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव, बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। 


जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले में आज संक्रमित पाए गए ग्रामीण प्रवासी मजदूर है।  जिन्हें जिले के विभिन्न क्वांरटाइन सेंटरों में रखा गया है।  बता दें कि जिले में अब तक 39 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। 

sources

5 replies on “छत्तीसगढ़ में आज भी फूटा कोरोना बम, फिर मिले 31 पॉजिटिव, एक्टिव केस 216”