Computer image of a coronavirus

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से एक साथ 37 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज करने की खबर है। सुचना के मुताबिक़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मरीजों का दोबारा सैंपल रिपोर्ट निगेटिव मिला है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने सभी को घर भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 37 मरीजों में सर्वाधिक कबीरधाम से 17, बालोद से 11 और राजनांदगांव से 9 मरीज शामिल है। राजनांदगांव में 9 मरीजों के घर लौटने के बाद एक्टिव संख्या 30 से सीधे 21 हो गई है।

पिछले कुछ दिनों से राजनांदगांव जिले में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। राजनांदगांव के अलावा कवर्धा और बालोद के भी मरीज मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ दाखिल हैं।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद मरीजों को सकुशल घर भेज दिया गया है। छुट्टी देने से पहले मरीजों को घरों में क्वारेंटाईन रहने तथा चिकित्सकों की सलाह के आधार पर ही रहने की हिदायत दी गई है।

sources