सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा भी कोविड केयर सेंटर के रूप में क्रियाशील रहेगा

धमतरी : अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा भी कोविड केयर सेंटर के रूप में क्रियाशील रहेगा। सात मई , शुकवार से इसकी शुरुवात हो गई है। इस   केंद्र के शुरू होने से भखारा सहित आस-पास के गांव  कोर्रा, जी-जामगांव, कचना इत्यादि के कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि इस केंद्र में पूर्ण प्रशिक्षित चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24×7 सेवांए देंगे। उन्होंने भखारा एवं आसपास के लोगों से अपील की है कि कोविड पॉजिटिव जरुरतमंद मरीजों को इस केंद्र के शुरू होने की जानकारी दें और जरूरत पड़ने पर  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोविड केयर सेंटर भखारा डाॅ.श्रवण देवांगन, मो. नंबर 78281-06497, प्रभारी ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री गौरव बंगानी मो. नंबर 98264-95757 तथा चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कोविड-19 नियंत्रण अधिकारी डॉ. विजय फूलमाली मो. नंबर 98939-50640 से सम्पर्क किया जा सकता है।
      गौरतलब है कि यहां 50 सेन्ट्रलाईज आॅक्सीजनयुक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 नग जंबो आॅक्सीजन सिलेण्डर, जिसकी क्षमता 47.20 लीटर है, की आपूर्ति भी की गई है। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन और दान-दाताओं के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। बताया गया है कि यहां भर्ती मरीजों के खाने की व्यवस्था स्थानीय दान-दाताओं द्वारा की जाएगी।

834 replies on “भखारा में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर : 50 केंद्रीयकृत ऑक्सीजन बेड सुविधायुक्त”