दावा आपत्ति 30 सितम्बर तक आमंत्रित

 उत्तर बस्तर कांकेर – शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘‘क्षितिज अपार संभावनाएं‘‘ योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा, इसके लिए जिले में कक्षा 10 वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण होने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताड़ोकी, विकासखण्ड अंतागढ़ के दिव्यांग विद्यार्थी कुमारी हर्षिता बघेल पिता श्री रामूराम तथा कक्षा 12वी की परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्बा विकासखण्ड चारामा से उत्तीर्ण दिव्यांग विद्यार्थी नरेन्द्र कुमार सिन्हा पिता यशवंत सिन्हा का चयन किया गया है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 सितम्बर के सायं 05 बजे तक उप संचालक समाज कल्याण विभाग के ई-मेल आईडी    dpsw.kanker@gmail.com  पर भेज सकते हैं, इसके अलावा परिवीक्षा अधिकारी राजेश देवांगन के मोबाईल नंबर 97701-61336 में वॉटसएप के माध्यम से भी दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

One reply on “10वी, 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण दिव्यांगजनों को किया जाएगा पुरस्कृत”