Effect of Chief Minister Haat Bazar Clinic Scheme, thousands of patients got timely treatment

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन ने दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीण लोगों के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत दन्तेवाड़ा जिले के हाट बाजारों में मरीजों का उपचार निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जून 2019 में शुरू की गई थी, तब से जिले के 19 हाट बाजारों में मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगायी जा रहा है। अब तक इसके तहत 45 हजार 6 सौ 36 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है।

साप्ताहिक हाट बाजारों में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है, जो निर्धारित चार्ट के अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में बैठकर बाजार आने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं। हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का ना केवल उपचार किया जाता है बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया आदि की जांच भी की जाती है। इसके अलावा माताओं एवं शिशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है। जिले में 19 जून 2019 से 30 नवम्बर 2020 तक 45 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है।