कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारी का जायजा

रिहर्सल में अपर कलेक्टर बने मुख्य अतिथि

जगदलपु- स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के लालबाग मैदान  में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी का गुरुवार को अंतिम रिहर्सल कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा की निगरानी में किया गया। इस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे।
     रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने ध्वजारोहण किया। निरीक्षण में कलेक्टर श्री बंसल ने बैठक व्यवस्था का जायजा लेकर सोशल और फिजिकल दूरी का ध्यान में रखकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवेश द्वार में सेनेटाईजर की भी व्यवस्था करने कहा। इस वर्ष कोरोना काल के कारण राज्य शासन ने सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मानने का निर्णय लिया है। इसलिए सुरक्षा बलों द्वारा सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है,इसके लिए डीएसपी श्री आदित्य पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ के महिला-पुरुष दल, एक सीएफ, एक जिला बल, दो दल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और एक होमगार्ड की दल शामिल हो रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा,आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम पटेल,नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
     कोरोना काल के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस का स्वरूप थोड़ा भिन्न रहेगा। कार्यक्रम में इस बार पूरी परेड नहीं होगी, सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर मुख्य अतिथि को दिया जाएगा। गार्ड ऑफ ऑनर के तुरंत बाद ध्वजारोहण फिर परेड द्वारा सलामी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री संदेश का उद्बोधन होगा। उद्बोधन के बाद कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा।

2 replies on “स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल”