रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को राजस्व परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता मंजूर की जाती है। ऐसे ही प्रकरणों में रायगढ़ जिले की तहसील तमनार के ग्राम गोढ़ी के महेश्वर सिदार और ग्राम बालजोर की कलावती की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम जांजगीर के साधूराम की मृत्यु अग्नि में जलने से तथा ग्राम तराईमाल की सावित्री की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है।

 इसी तहर से बेमेतरा जिले में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल के चंद्रिका निर्मलकर, सुकलपारा के बलराम और ग्राम गोपालपुर के रंजीत सोनवानी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर तथा बेमेतरा तहसील के ग्राम कठौतिया की कु. ज्योति धु्रव और ग्राम बंधी की जान कुंवर बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

5 replies on “आपदा पीड़ितों को 36 लाख की आर्थिक सहायता”