Gardening with Quarantine

रायपुर – कोरोना से सुरक्षा के लिए क्वारंटाईन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बागवानी, साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। इससे उनके समय का सदुपयोग होने के साथ-साथ भवन परिसर हरा-भरा और साफ-सुथरा हो रहा है। बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कोटगॉव के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों ने नियमित रूप से साफ-सफाई और पौधों को सिंचित कर स्कूल परिसर को हरभरा किया है। प्रवासी श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल की साफ-सफाई, बागवानी के पौधों को सिंचित कर व्यवस्थित करने, गमलों को सजाने, खरपतवार की निंदाई करके स्कूल परिसर को हरा-भरा कर दिया है। गॉव के बच्चे जब स्कूल में पढ़ने जाएंगे तब उन्हें एक स्वस्थ वातावरण मिलेगा। बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकेंगे। प्रवासी श्रमिकों ने जब स्कूल परिसर में वृक्षारोपण की इच्छा जाहिर की तब ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें पौधे उपलब्ध कराया गया। प्रवासी मजदूरों द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर की साफ-सफाई के साथ निरंतर पौधों में पानी डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत द्वारा सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। सभी प्रवासी मजदूर स्वयं भोजन बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन ग्रहण करते हैं।