सामान्य भंडार डिपो, रायपुर रेलवे कर्मचारियों के श्रमदान से हरियाली से सराबोर

रायपुर – सामान्य भंडार डिपो उरकुरा स्टेशन के समीप स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भंडार विभाग का सबसे बड़ा डिपो है। इसकी स्थापना 1068 में हुई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, नागपुर मंडल तथा रेलवे कारखाना एवं लोको शेड़ सहित रेलवे यूनिटों को रेलवे कलपुर्जों सहित सभी आवश्यक सामग्री की मागों की पूर्ति करता है।

जिससे रेल परिचालन सुचारू रूप से चलता रहे, निर्बाध रेल पटरी पर दौड़ती रहे।
यह कार्यालय चारो तरफ से हरे भरे पेड- पौधों में घिरा हुआ है । जो प्रकृति का अहसास कराता है यहां के कर्मचारियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहतरीन कार्य करते हुए फलदार बगीचे का निर्माण किया गया है । इन बगीचे में करीब 250 फलदार पौधे लगाऐ गये है जो विभिन्न प्रजाति के है यहाँ आम, बेल, अमरुद, कटहल, बादाम, आंवला, लीची, निम्बू, मौसम्बी इत्यादि के पौधे लगे हुए है जो रेलवे परिसर को हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करता हैं। कर्मचारियों के श्रमदान से यह बगीचा पूर्ण रूप से विकसित हो गया है और फलीभूत हो रहा हैं।

sources

Comments are closed.