मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  8 अगस्त, शुक्रवार को सोसायटी फॉर इम्पॉवरमेण्ट के द्वारा ‘वैश्विक शांति-समकालीन परिदृश्य में महात्मागांधी की प्रासंगिकता (Relevance of Mahatma Gandhi in Contemporary Scenario : Global Peace) विषय पर आयोजित वेबिनार का शुभारंभ करेंगे। वेबिनार का आयोजन शाम 6 बजे से 8.30 बजे तक होगा। इसके कोऑर्डिनेटर सीए आशीष नीरज होगें।

वेबिनार में इसराइल से डॉ. ओलेक नेट्जर, यूएसए से श्री विलियम वेस्टरमेन, भारत से सुश्री भद्रा बहन, श्री ए.के.पाण्डे, प्रोफेसर श्री एस.नारायण और श्री भैरव लाल दास शामिल होंगे।

One reply on “वैश्विक शांति: समकालीन परिदृृश्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर वेबिनार का आयोजन 8 अगस्त को : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ”