चयनित किये जाने पर दी बधाई

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ की तीन ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि पंचायत लोकतंत्र की प्रथम इकाई है। वहां पर योजनाओं के उचित क्रियान्वयन से जनता को योजनाओं का सही लाभ मिलता है। इनसे अन्य पंचायतों और संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के कान्हाभैरा ग्राम पंचायत का चयन बाल मित्र पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है। ग्रामसभा के प्रभावी आयोजन और इसके सशक्तिकरण के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बनचरोदा पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के भिलाई पंचायत को केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के लिए चुना है।