Illegal occupation in the border of proposed road route in Telibandha broke through 3D

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के जोन 10 के नगर निवेश विभाग की टीम ने थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से जोन 10 के तहत आने वाले बाबा गुरू घासीदास वार्ड के तेलीबांधा शताब्दी नगर में डबरी पारा तालाब के समीप नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित नये सडक मार्ग की सीमा में सीढी एवं सीढी का टावर बनाकर किया गया अवैध कब्जा जोन 10 कमिश्नर श्री अरूण साहू के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियंता श्री शिबूलाल पटेल, नगर निवेश उपअभियंता श्री लोचन चौहान, श्री अमित सरकार की उपस्थिति में थ्रीडी से तोडकर हटाया गया एवं प्रस्तावित सडक मार्ग की सीमा को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर जोन स्तर पर त्वरित रूप से जनशिकायत का निराकरण किया गया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में यहां जोन 10 के माध्यम से डबरी पारा तालाब के किनारे किये गये अवैध कब्जो को हटाकर उनके रहवासियों को एएचपी लाभांडी के पक्के मकानों में सामानों सहित व्यवस्थापन देने का कार्य किया गया है, एवं डबरी पारा तालाब का सौंदर्यीकरण शीघ्र किया जाना रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से प्रस्तावित है। इसी प्रकार वहां नई सडक का निर्माण किया जाना नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से शीघ्र जनहित में जनसुविधा हेतु प्रस्तावित है।