छत्तीसगढ़ में फिर मिले 45 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 427

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।  सोमवार को सूबे में 45 नए मरीज मिले हैं, जिसमें तीन राजधानी रायपुर और तीन मरीज रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में मिले हैं।  रायपुर में जो तीन मरीज पाए गए हैं, उनमें एक गुढ़ियारी, एक बिरगांव और एक न्यू राजेन्द्र नगर निवासी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 427 हो गई हैं। 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बिलासपुर 11, जशपुर  9, बेमेतरा और रायगढ़ में 5 – 5, कोरबा में ४ रायपुर और धमतरी में ३-३,बालोद, गरियाबंद और जगदलपुर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई है।  लगभग सभी मरीजों का भर्ती प्रकिया जारी है. इनमें से 90 प्रतिशत मजदूर होने की सूचना है. स्वास्थ्य विभाग औऱ जिला प्रशासन प्राथमिक कार्यवाही में जुटे है। 

sources

Comments are closed.