Instructions to complete the plantation work in the state by 31 July

रायपुर – राज्य में वन विभाग द्वारा अभी वर्षा ऋतु के दौरान लक्ष्य के अनुरूप दो करोड़ से अधिक पौधों का रोपण कार्य जोरो पर है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने सभी वन मंडलाधिकारियों को विभागीय तथा विभिन्न मदों के अंतर्गत पौध रोपण के कार्य को 31 जुलाई तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में बताया गया कि राज्य के समस्त वन मंडलों में इस वर्ष विभिन्न मदों के अंतर्गत 22 हजार 960 हेक्टेयर रकबा में दो करोड़ 13 लाख 26 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा माह जुलाई में विशेष अभियान के तहत छह जुलाई को एक ही दिन में राज्य के लगभग 34 हजार स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और आश्रम-छात्रावासों में तीन लाख से अधिक मुनगा के पौधों का रोपण किया गया। इसी तरह 11 जुलाई को एक ही दिन में राज्य के वन तथा वनोत्तर क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, 6 हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई की गई। इसके अलावा वन विभाग द्वारा हरेली पर्व पर एक ही दिन में राज्य के एक हजार 521 गौठानों तथा आवर्ती चराई क्षेत्रों में एक लाख 91 हजार 994 पौधों का रोपण किया गया। गौठानों में रोपित पौधों में आम, बरगद, पीपल, नीम, ईमली, आंवला, हर्रा, बेहड़ा, चिरौंजी आदि प्रजाति के फलदार तथा लघु वनोपज प्रजाति के पौधे शामिल हैं।