Marar-Patel Social Minister Dr. Dahria to unite and advance the society
नगरीय प्रशासन मंत्री मां शाकम्भरी जयंती में हुए शामिल
समाज के भवन के लिए 10 लाख राशि की घोषणा भी की

रायपुर – नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मंदिर हसौद में पटेल-मरार समाज द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पटेल व मरार समाज का अमूल्य योगदान है। मरार समाज मेहनत करने वाला सामाज है। अपने मेहनत से वह खेतों में सब्जियां उगाता है। फसल उगाता है। राज्य की सरकार छत्तीसगढ़ में सभी समाज को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ रही है। पटेल -मरार समाज भी अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। समाज में एकजुटता लाए और विकास की राह में आगे बढ़े। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख राशि की घोषणा की। क्षेत्र के नागरिकों ने सब्जियों तथा फूल माला से मंत्री डॉ डहरिया का सम्मान भी किया। मंदिर हसौद को नगर पंचायत बनाने पर समाज के लोगों ने मंत्री के प्रति आभार जताया।

मंत्री डॉ. डहरिया ने यहाँ कार्यक्रम में कहा कि आरंग विधानसभा का क्षेत्र मंदिर हसौद के नगर पंचायत बनने से क्षेत्र में विकास की गति और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विगत दो साल में आरंग क्षेत्र का लगातार विकास हुआ है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के साथ सभी समाज क लिए भवन, गौरव पथ और गांव-गांव सीसी रोड़, धान उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरा, सिंचाई सुविधा के लिए जलाशयों का जीर्णोद्धार और जर्जर सड़कों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। किसानों का धान सबसे अधिक मूल्य में खरीदने के साथ किसानों का कर्ज माफ किया गया। बिजली बिल हाफ किया गया और बेरोजगारों को नौकरी देने स्थानीय छत्तीसगढ़ियों की भर्ती की जा रही है। मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि कोसरिया मरार-पटेल समाज एकजुट रहें और सरकार द्वारा उठाए गए किसान हितैषी कदम का लाभ उठाकर आर्थिक समृद्धि की राह में आगे बढ़े। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजकर अच्छे से पढ़ाए और एक बेहतर इंसान बनाएं। इस दौरान मंत्री ने परीक्षा में मेरिट आने विद्यार्थियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में कोसरिया मरार-पटेल समाज के श्री मनीराम पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती तारिणी पिंटू निर्मलकर, सरपंच श्रीमती रमानोहर यादव, कोमल साहू,संतोष सिन्हा, नरसिंग अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।