भेंट की गई जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन पत्रिका

नारायणपुर – जि़ला मुख्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 230 नव दम्पत्तियों को जनसम्पर्क की मासिक पत्रिका जनमन भेंट की गई। जि़ला जनसंपर्क अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद और शुभकामनाए दी। नवदम्पत्तियों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा दिये भेंट से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकर पत्रिका जनमन की सराहना की। विवाह बंधन में बंधने आये नारायणपुर के शांतिनगर निवासी श्री रामसाय कावड़े ने जनमन पत्रिका को शासन की जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी के लिए उपयोगी बताया। आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 230 वर-वधू एक ही मंडप के नीचे दाम्पत्य सूत्र में बंधे और साथ-साथ सुखमय जीवन जीने की शपथ ली।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज, विधायक श्री चंदन कश्यप सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह जि़ला मुख्यालय नारायणपुर के क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में आयोजित था। मालूम हो कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पत्रिका है। इसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए भी उपयोगी है। जनमन पत्रिका निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है ।