रायपुर – समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज राजधानी  स्थित अपने निवास में कोरोना वायरस (कोविड-19) से छत्तीसगढ़ में लड़ी जा रही लड़ाई पर आधारित एक शार्ट फिल्म ’एक जंग कोविड-19 के खिलाफ’ का विमोचन किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा तैयार की गई इस फिल्म में लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दिखाया गया है। इस फिल्म को विभाग के सोशल मीडिया एकाउंट के साथ अन्य सोशल प्लेटफार्म में भी जारी किया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री पी. दयानंद और उपसचिव डॉ. राजेश तिवारी भी उपस्थित थे।

श्रीमती भेंड़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गों, दिव्यांगजन, निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। राज्य में कोई भूखा न रहे इसका प्रयास करते हुए विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 40 हजार लोगों तक भोजन और सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं और व्यक्ति भी मदद कर रहे हैं। प्रदेश में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और अन्य लोगों की आश्रय शिविरों में व्यवस्था की गई है। इन लोगों को राहत पहुंचाने में भी समाज कल्याण विभाग सहयोग कर रहा है। विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांगों की ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था भी की गई है। बुजुर्गों को कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक जोखिम को देखते हुए वृद्धाश्रमों में मास्क, सेनिटाइजर, स्वास्थ जांच की व्यवस्था की गई है। आईसोलेशन रूम बनाने के साथ ही वृद्धाश्रमों में नियमित सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। मानसिक रोगियों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास विभाग कर रहा है। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों में भटक रहे विक्षिप्त लोगों को रेस्क्यू कर आवास गृहों में रखा जा रहा है।