रायपुर- नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के 15 गांवों के शासकीय भवनों तक पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 91.53 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत विभिन्न शासकीय भवनों तक मुख्य मार्ग से पक्का सड़क का निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत विभिन्न शासकीय भवनों तक 1 किलोमीटर व 165 मीटर लम्बाई मार्ग के लिए 91 लाख 53 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है। इस आशय का आदेश मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन शासकीय भवनों तक पक्का मार्ग की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। इस मार्गों के निर्माण होने से विद्यार्थियों, पालकों और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।

3 replies on “मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना: आरंग के 15 गांवों के शासकीय भवनों तक पक्का मार्ग के लिए 91.53 लाख रूपए मंजूर”